23 मार्च को नमन मनायेगी अपना सातवां स्थापना दिवस, निकालेगी तिरंगा यात्रा

जमशेदपुर : जमशेदपुर में नमन संस्था आगामी 23 मार्च को अपना सातवां स्थापना दिवस मनाएगी, इस मौके पर तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी.
देश की एकता और अखंडता दर्शाने और शहरवासियों को एकजुट करने के लिए लगातार तिरंगा यात्रा निकाली जाती है. 23 मार्च शहीद दिवस के मौके पर इसका आयोजन किया जाता हैं.

इसी दिन देश के वीर सपूत भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने हंसते-हंसते अपनी कुर्बानी देश के आजादी को समर्पित कर दिया था और नमन संस्था पुरे वर्ष देश के महान वीर बलिदानियों के शहादत को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित करती है. शहर के एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से यह यात्रा शुरू होगी और शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए वापस एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान पहुंचकर तिरंगा यात्रा समाप्त होगा. सैकड़ों की संख्या में युवा हाथों में तिरंगा झंडा लिए इस यात्रा मे शामिल होंगे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp