जमशेदपुर : इको क्लब की ओर से बीपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय बर्मामाइन्स में चलाया गया स्वच्छता अभियान

जमशेदपुर : आज स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता क्लब का गठन किया गया   और इको क्लब के बच्चों के द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई तथा बच्चों के द्वारा पेड़ पौधे की भी देखरेख की गई उसके अगल-बगल गंदगी को साफ किया गया। एक्टिविटी इंचार्ज शिक्षिका कुमुद ठाकुर ने और अर्चना ने  कार्य  का निरीक्षण किया और  प्रिंसिपल रंजीत गांधी ने कहा की बहुत अच्छा कार्य विद्यालय परिसर के अंदर इको क्लब के द्वारा किया गया। और प्रिंसिपल की देखरेख में कार्य संपन्न हुआ। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp