अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों को अमानवीय तरीके से भेजे जाने के खिलाफ ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने जताया आक्रोश !

अमेरिका से अप्रवासी भारतीय को अपमानजनक तरीके से भेजे जाने खिलाफ फेडरेशन ने आक्रोश जताया। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में साकची बड़े गोलचक्कर के पास हाथो में हथकड़िया पहनकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान सुखविंदर सिंह साब्बी इंद्रजीत सिंह पनेसर परविंदर सिंह परमजीत सिंह काले अवतार सिंह अमरजीत सिंह भामरा गुरदीप सिंह काका अमरजीत सिंह के अलावा फेडरेशन सदस्य मौजूद रहे। प्रदर्शनकारीयों का कहना है की भारतीय नागरिकों को अमानवीय तरीके से हथकड़ी से बांधकर भेजे जाने पर केंद्र सरकार की चुप्पी साध रखी है जिसके खिलाफ हम विरोध कर रहे है। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि जिस प्रकार से अमेरिकी सरकार ने अप्रवासी भारतीयों को अमानवीय तरीके हथकड़ियों में बांध कर सेना के विमान से भारत भेजा है । यह बहुत ही शर्मनाक और मानवता को कलंकित करने वाला कृत्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरा पर भी इस मामले मे कोई चर्चा नहीं होना देश का अपमान है।सतनाम सिंह गंभीर ने भारत सरकार से माँग है की अमेरिका से डिपोट किए जा रहे भारतीयो को सम्मानजनक तरीक़े से वापस लाया जाए और उन्हें रोजगार मुहैया करवाया जाए । साथ ही विदेश भेजनें वाले फर्जी एजेंटो पर कारवाई की जाए।

 

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp