जमशेदपुर : आम सभा में कार्यकारिणी मण्डल हुआ था डिसॉल्व, वैकल्पिक कमिटी को नहीं दिया जा रहा चार्ज, वित्तीय अनिमित्तयों का लग रहा आरोप

जमशेदपुर : ADL सोसाइटी में गंभीर अनियमितताओं का सिलसिला जारी। २०/११०२२ को विशेष आम सभा अनुमंडल पदाधिकारी के हस्थचेप से हुआ। यह आम सभा आजीवन सदस्यों के आदेश से हुआ। इस आम सभा में कार्यकारिणी मण्डल को dissolve कर दिया गया। लेकिन आज तक ईश्वर राव वाइकल्पिक कमिटी को चार्ज नहीं देकर वित्तीय अनिमियितिताएँ कर रहे है। सरकारी सिक्चको की नियुक्ति अपने निजी स्वार्थ के अनुकूल कर रहे है।

उपायुक्त द्वारा जाँच की आदेश दिसंबर २०२३ को अनुमंडल पदाधिकारी को दिये लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी कोई करवाइ नहीं हुआ। आजीवन सदस्य अभी तक शांति से अनुमंडल पदाधिकारी के रिपोर्ट की प्रतीक्षा में थे लेकिन कोई निर्णय नहीं होने से मेंबर्स लोग आंदोलन की तैयारी में है।जो उग्र रूप ले सकता है। सभी तेलुगू समाज में एक विशेष लोगो की ग्रूप ऐक्टिव है। जो व्यक्ति ग़लत कार्य को रोकता उसे उस संस्था से बाहर कर दिया जाता है। सिक्षा अधीक्षक के कार्यालय के कार्य कलाप से लोग आक्रोशित है।
ADL Society ki कार्यकारिणी समिति के भंग होने के फलस्वरूप शिक्षक बहाली की परीक्षा ११/२/२४ को रखा गया। १२ तारीक से मैट्रिक्स के परीक्षा होते हुए आनन फ़ानन में बहाली परीक्षा कराया जा रहा है। 


सभी कमिटी के लोगो का कैण्डिडेट कथित रूप से निश्चित कर लिये।ADL सोसाइटी की भंग कमिटी द्वारा पूर्व मे किए गए वित्तीय अनियमितितये और बहाली में किए गये हेराफेरी का भी अभी तक कोई करवाइ नहीं हुई। वैकल्पिक कमिटी के द्वारा मुख्य मंत्री से इस बाबत शिकायत कर पूरे मामले में उच्च स्थरिय जाँच करने की आग्रह करेंगे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp