नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर को ज्यादा मामलों के निपटारे का लक्ष्य

जमशेदपुर: आगामी 14 दिसंबर को देशभर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। जमशेदपुर और घाटशिला सिविल कोर्ट में भी इसका आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुलह योग्य मामलों और प्री-लिटिगेशन केसों के समाधान पर विशेष जोर रहेगा।

डालसा मुफ्त कानूनी सहायता, जेल में बंद विचाराधीन कैदियों के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल और कानूनी जागरूकता अभियान जैसी सेवाएं प्रदान करता है। जिले के सभी थानों में पारा लीगल वॉलिंटियर्स (पीएलवी) की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो कानूनी सहायता और जागरूकता में मदद करेंगे।

इसके अलावा, स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देने के लिए बनाए गए हैं।

खबरें और भी हैं...