जमशेदपुर: बिजली उपभोक्ताओं की समस्या के त्वरित निवारण को लेकर बिजली विभाग द्वारा जुगसलाई शिव घाट रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया. जहां इस मेले में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण किया गया.
अक्सर देखा जाता है कि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में त्रुटि, नया कनेक्शन, बिजली के लोड बढ़ाने जैसी विभिन्न समस्याओं के लिए बिजली कार्यालय के लगातार चक्कर काटने पड़ते हैं. उपभोक्ताओं को ऐसी समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसे लेकर बिजली विभाग द्वारा लगातार ऊर्जा मेला का आयोजन किया जा रहा है. जहां इस मेले में पहुंचकर बिजली उपभोक्ता अपनी समस्याओं को बता रहे हैं और उनकी समस्याओं को त्वरित दूर किया जा रहा है. इसी क्रम में जुगसलाई शिव घाट रोड स्थित विद्युत सब स्टेशन में बिजली विभाग द्वारा ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया. इस ऊर्जा मेला में उपस्थित होकर बिजली उपभोक्ता अपनी समस्याओं को बिजली विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखे, जहां कुछ की समस्या को मेले में ही दूर कर दिया गया और कुछ की समस्याओं को फील्ड विजिट कर दूर करने का आश्वासन दिया गया है.
जानकारी देते हुए बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े उनकी हर समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए विभाग कटिबद्ध है इस आलोक में महीने में दो बार ऊर्जा मेला का आयोजन किया जा रहा है और बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का निष्पादन किया जा रहा है.



