मानिक मलिक के प्रयास से लगातार दो वर्षों से परसुडीह मखदुमपुर मुख्य सड़क पर हो रहा है साफ-सफाई

परसुडीह:  मंगलवार को परसुडीह के मुख्य सड़क मखदुमपुर फाटक के समीप बहुत दिनों से गंदगी का अंबार लग हुआ था।  जिला परिषद श्रीमती पूर्णिमा मलिक एवं सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था।  जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सफाई कराया गया *मानिक मलिक ने कहा जल्द उक्त स्थान पर मानगो के तर्ज पर ओपन जिम एवं पार्क बनाने की मांग को लेकर उपायुक्त महोदया से मिलेंगे। पूरे अभियान में  सुमित स्वर्णकार,आलोक दे, मिलन मजूमदार, गौरव घोष, कमल राय आदि लोग उपस्थित थे। 

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp