JAMSHEDPUR : संयुक्त किसान मोर्चा,केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं स्वतंत्र फेडरेशन सभी संयुक्त मोर्चा के द्वारा साकची गोल चक्कर पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई जहां उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया . 30 जनवरी को पूरे देश भर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहादत दिवस मनाया जा रहा है इसी क्रम में संयुक्त किसान मोर्चा,केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं स्वतंत्र फेडरेशन सभी संयुक्त रूप से एक मंच पर आकर साकची गोल चक्कर में महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, जानकारी देते हुए यूनियन अध्यक्ष अंबुज ठाकुर ने कहा कि भारतवर्ष को महात्मा गांधी के सोच वाला देश बनाना है, उनके बताए मार्ग पर और उनके सपनों का देश बनाना है, नाथूराम गोडसे जैसे लोगों के विचारों को चलना है ही सच्ची श्रद्धांजलि है ।



