टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल गाड़ियों के सेल में हुआ इजाफा, हालात और बेहतर होने की उम्मीद

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने तीसरी तिमाही में 14 फ़ीसदी का ग्रोथ दर्ज किया है. टाटा मोटर्स ने 2,28,169 यूनिट गाड़ियों के बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी समय में 1,99,634 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की थी. इसके तहत मीडियम और हेवी कॉमर्शियल गाड़ियों के बिक्री पिछले साल की तीसरी तिमाही में 22,016 यूनिट का हुआ था. इसके विपरीत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 29, 624 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की गई है. 

कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 34.6 फ़ीसदी ज्यादा गाड़ियों के बिक्री हुई है. पैसेंजर कैरियर की गाड़ियों में भी 84.4 फ़ीसदी ज्यादा गाड़ियां बिकी पिछले  साल 3521 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. इसके विपरीत इस साल 6494 गाड़ी के बिक्री हुई है. टाटा मोटर्स की गिरीश वाघ ने बताया कि कॉमर्शियल गाड़ी की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज होना काफी सुखद संकेत है. हालात और बेहतर होंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp