जमशेदपुर: उपायुक्त के आदेशानुसार नया ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रिन्यूअल, टैक्स भुगतान सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला परिवहन कार्यालय द्वारा मानगो नगर निगम में एक विशेष कैंप लगाया गया जिसमें स्थानीय लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करते दिखे.
नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो या पुराने का रिन्यूअल कराना, साथ ही टैक्स जमा करने में कोई समस्या आ रही हो तो जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आगामी 23 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित किये जाने वाले कैम्प में शामिल होकर अपनी समस्याओं का समाधान कराते दिखे. पहले दिन यह कैंप मानगो नगर निगम परिसर में लगाया गया. यह कैम्प 24 अप्रैल तक चलेगा. उपायुक्त विजया जाधव के आदेशानुसार धालभूम अनुमंडल अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 4 स्थान तथा घाटशिला अनुमंडल में 1 स्थान पर यह शिविर आयोजित होने जा रहा. जनसाधारण से अपील है कि बड़ी संख्या में कैम्प में शामिल होते हुए अपनी समस्याओं का निराकरण कराएं तथा कैम्प को सफल बनायें.



