जमशेदपुर : टाटा स्टील के संवेदक अजय एसोसिएट नामक ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने आज कारखाना निरीक्षक जमशेदपुर के ऑफिस पर संवेदक विरुद्ध प्रदर्शन एवं आक्रोश प्रकट कर जमशेदपुर के अंतर्गत कम्पनियों तमाम ठेका श्रमिकों को 20% बोनस देने का अनूरोध किया।
मालूम हो की यूथ इंटर के राष्ट्रीय सचिव एवं जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में उक्त ठेका कंपनी में काम करने वाले लगभग 26 शोषित मजदूरों ने कारखाना निरीक्षक जमशेदपुर को अपनी लिखित शिकायत को रखा । मजदूरों का आरोप है कि कंपनी उनको CLM पोर्टल द्वारा आधारित फूल और फाइनल सेटलमेंट में 8 हजार से 10 हजार रुपये कटौती किया है और नोटिस पेमेंट एवं छटनी मुआवजा और ग्रेच्युटी का भुगतान नही कर रही है। जिसको लेकर शोषित मजदूरों ने कारखाना निरीक्षक जमशेदपुर के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर राजीव पांडेय ने कारखाना निरीक्षक जमशेदपुर मांग किया है कि वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी में काम करने वाले सभी ठेका ठेका श्रमिको को 20% बोनस का राशि दिलाई जाय। अन्यथा ठेका श्रमिकों द्वारा आने वाले दिनों में बहुत आंदोलन की संभावना बन चुकी है अन्यथा मजदूर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाब दे ही तमाम ठेका कंपनी की होगी।



