जमशेदपुर से सटे बाहरगोड़ा स्थित बाहरगोड़ा पोलिटेक्निक कालेज मे अब कम्प्यूटर साइंस इंजिनियरिंग, बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव एवं बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन की शिक्षा यहाँ से प्राप्त होगी। बता दें इस कालेज की स्थापना वर्ष 2017 मे हुआ था, और तब से लगातार कालेज मे बड़ी संख्या मे छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं, कालेज मे उन्नत क्लास रूम से लेकर उन्नत लैब मौजूद हैं, वैसे यह कालेज पूर्णतः आवासीय हैं, जहाँ बॉयज और गर्ल्स दोनों ही वर्गों के लिए अलग अलग हॉस्टल मौजूद हैं, कालेज प्रबंधन के अनुसार कालेज मे हर वर्ष प्लेसमेंट कैम्पन चलता हैं जहाँ 95 प्रतिशत प्लेसमेंट हर वर्ष होता हैं, देश भर के कई बड़ी कंपनियों मे छात्रों का प्लेसमेंट होता हैं, अब कालेज मे तीन और कोर्स जुड़ने से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे काफ़ी सुविधा होगी।