जमशेदपुर (आलोक पांडेय): टाटा स्टील के मासिक कार्यक्रम एमडी ऑनलाइन में सोमवार को पुरानी पेंशन स्कीम (इपीएस-95) का मुद्दा उठा. वहीं सोनारी एयरपोर्ट के पास मछली मार्केट लगने से पक्षियों के उड़ने से फ्लाइट के लैंडिंग व टेकओवर के समय संभावित दुर्घटना को देखते हुए बाजार को इस माह के अंत तक शिफ्ट करने की जानकारी दी गई है.
ओएचएस विभाग के कर्मचारी एचके सिंह ने कहा कि उनका विभाग छोटा है, लेकिन विभाग का लंबे समय से आरओ लंबित है. एमडी ने कंपनी की उपाध्यक्ष (एचआरएम) को मामले को देखने को कहा. एचके सिंह ने ही सोनारी में एयरपोर्ट के आसपास मछली बाजार का मुद्दा उठाया जिसपर दूसरी जगह शिफ्ट करने की जानकारी वीपी सीएस की ओर से दी गई. सिंटर प्लांट के कर्मचारी मदन शर्मा ने पूछा कि क्या कर्मचारियों को संयुक्त रूप से विकल्प के लिए फॉर्म ईपीएफओ कार्यालय में जमा करना चाहिए. इसपर सीइओ और एमडी टीवी नरेंद्रन के निर्देश पर चीफ पार्था बासु ने जवाब दिया कि ईपीएफओ बिना सूचना के फॉर्म स्वीकार नहीं करेगा.
फिलहाल टाटा स्टील सरकार के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रही है. वेस्ट बोकारो के कर्मचारी शिवेंद्र विश्वकर्मा ने सवाल उठाया कि वे वर्ष 2015 बैच के ट्रेड अप्रेंटिस हैं. उन्होंने 2017 में योगदान दिया था. लेकिन उसे ग्रेड बेनीफीट नहीं मिल रहा है, तारीख बदल गई है. परिणामस्वरूप उनको प्रतिमाह 4000 रुपए का नुकसान हो रहा है. एमडी के निर्देश पर वीपी एचआरएम अत्रेयी सान्याल ने जवाब देते हुए कहा कि यह समझौते के अनुसार ही मिल रहा है, लेकिन वे व्यक्तिगत रुप से मिलकर समस्या को बताए ताकि उसका समाधान किया जा सके.



