रक्तदान : टाटा स्टील कोक प्लांट के यूनियन कमिटी मेंबर विभाष शुक्ला ने 22वीं बार प्लेटलेट्स का दान किया

जमशेदपुर, 19 मार्च। रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत रक्त जरूरतमंद को समय पर रक्त मिले इसके लिए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम लगातार सक्रिय है। आज जमशेदपुर ब्लड बैंक में टाटा स्टील कोक प्लांट के यूनियन कमिटी मेंबर श्री विभाष शुक्ला ने 22वीं बार प्लेटलेट्स का दान किया। श्री शुक्ला नियमित रक्तदाता है एवं रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सदैव तत्पर रहते है।  श्री शुक्ला कोरोना महामारी के समय 02 बार कंवलेसेन्ट प्लाज्मा एवं अबतक 18 बार रक्तदान कर चुके है।

इस गरिमामयी अवसर पर रेड क्रॉस के एस. डी.पी डोनेशन प्रभारी श्री प्रभुनाथ सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं डिजिटल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रेड क्रॉस परिवार सभी युवाओं से आग्रह करता है कि बढ़चढ़कर रक्तदान कर पीड़ित मानवता की रक्षा में योगदान दे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp