जमशेदपुर: कोल्हान के प्रसिद्ध पोटका हरिना मेला में उमड़ा भक्तो का जन सैलाब,बिहार, बंगाल,उड़ीसा, झारखण्ड समेत कई राज्य से लोग यहाँ पहुँचते हैं।
बताया जा रहा हैं की पोटका हरिना मुकतेश्वर धाम भगवान बोले शंकर को समर्पित यह मंदिर हैं,यहाँ जो भी श्रद्धालू पूजा करने सच्चे मन से यहाँ आते हैं उनका हर मनोकामना पूर्ण होती हैं बिहार, झारखण्ड, बंगाल, उड़ीसा आदि पडोसी राज्य से भक्त यहाँ पूजा करने के लिए हमेशा आते हैं।....हर साल 15 जून से 19 जून तक यहाँ हरिना मेला का आयोजन होता हैँ करीबन रोजना एक लाख से ज्यादा लोग पूजा करने और मेला घूमने यहाँ आते हैं,वहीं स्थानीय प्रसाशन के लोग भी देख रेख में यहाँ मजूद रहते हैं।
.वहीं पूजा करने आए भक्तों का कहना है कि यहाँ जो भी भक्त पूजा करने आते हैं उनके हर मनोकामना पूर्ण होती है यहां पर अन्य राज्यों से भी काफी श्रद्धालु पहुंचते हैं।



