जमशेदपुर: मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 को सफल बनाने हेतु इससे जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक सह प्रशिक्षण आज यानि 19 और 20 जुलाई को हो रहा है । जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरओ) सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एआरओ), बीएलओ, सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर, कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हुए ।
आगामी लोकसभा विधानसभा के मद्देनजर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू रूप से संपादन को लेकर झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सिदगोड़ा टाउन हॉल में बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
- बैठक से प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त विजया जाधव के साथ-साथ धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पूर्व डोर टू डोर जाकर किस तरह से कार्य करना है इस पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाना, जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है वैसे ने मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना, कोई मतदाता बाहर चले गए हैं उनका नाम हटाना इन सब से संबंधित दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों द्वारा दिया गया है क्योंकि 21 जुलाई से लेकर 21 अगस्त तक डोर टू डोर कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कार्य को संपन्न करेंगे
बहरागोड़ा, घाटशिला और पोटका विधान सभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड के लिए प्रशिक्षण 20 जुलाई को 10 बजे से जेसी हाई स्कूल, घाटशिला में आयोजित किया जाएगा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी इआरओ, एइआरओ को निर्देशित किया है कि उपरोक्त विवरणी के अनुसार अपने अधीन कार्यरत बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को 9.30 बजे पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बैठक सह प्रशिक्षण में हिस्सा लेना है।



