Jamshedpur : जुबली पार्क स्थित निक्को पार्क में शनिवार को वेव पूल का हुआ उद्घाटन

Jamshedpur : साकची  के जुबली पार्क स्थित निक्को पार्क में शनिवार को वेव पूल का उद्घाटन हुआ। यह वेव पूल रविवार 24 मार्च से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। लोग इस वेव पूल में कृत्रिम समुद्री लहरों के बीच जल क्रीडा कर सकेंगे। इस वेव पूल का उद्घाटन शनिवार को टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने किया। इस मौके पर चाणक्य चौधरी ने बताया कि निक्को पार्क की शुरुआत 3 जून साल 2001 को हुई थी। इसके बाद इस निक्को पार्क में लोगों के मनोरंजन के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। निक्को पार्क में वाटर पार्क भी है। इसमें सभी उम्र के लोगों के लिए फन राइड्स की सहूलियत है। रेन डांस फ्लोर भी बनाया गया है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp