पत्नी व बच्चों समेत ट्यूशन टीचर की हत्या मामले में जमशेदपुर न्यायालय ने हत्यारे दीपक कुमार को सुनाई फांसी की सजा 

जमशेदपुर : 12 अप्रैल 2021 को जमशेदपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी थी. जहां टाटा स्टील फायर ब्रिगेड के अधिकारी दीपक कुमार ने अपनी पत्नी बच्चों समेत ट्यूशन टीचर की जघन्य हत्या कर दी थी. इस मामले में आज अदालत ने दीपक कुमार को फांसी की सजा सुना दी है.

टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग के अधिकारी दीपक कुमार ने 12 अप्रैल 2021 को अपनी पत्नी दोनों बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या कर दी थी. इस चर्चित मामले में पूरे शहर वासियों की निगाह दीपक कुमार पर केंद्रित थी. जहां आज जमशेदपुर न्यायालय के एडीजे 4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने हत्यारे दीपक कुमार को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp