Jamshedpur: बारीडीह बागुन नगर निवासी 65 वर्षीय निवासी अरविंद कुमार तिवारी पिछले शुक्रवार से है लापता, शारीरिक रूप से विकलांग अरविंद कुमार तिवारी के संबंध में बताने वाले को दिया जाएगा उचित इनाम.
65 वर्ष अरविंद कुमार तिवारी का रंग सांवला,कद 5 फुट 1 इंच है ये सफेट टी शर्ट, हरा पेंट और जूता पहने शुक्रवार को अपने निवास स्थान बारीडीह के बागुन नगर बी/53 मंदिर रोड से लापता हुए पर अब तक उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है परिजनों के अनुसार शारीरिक रूप से ये विकलांग है इनका पता बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा ऐसे में आप कोई इनके संबंध में पता चलने पर कृपया कर 809 2 14 1278 या फिर 9938412784 नंबर पर सम्पर्क करें



