जमेशदपुर: केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे देश भर मे भाजपा द्वारा विकास तीर्थ यात्रा की जा रही है, लगातार पुरे जून महीने मे यह यात्रा देश के प्रत्येक जिले मे चलाई जा रही है, जमशेदपुर मे भी इस यात्रा की शुरुवात जमशेदपुर महिला विश्विद्यालय से की गई।
भाजपा जिला कमिटी के साथ जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो ने इस यात्रा की शुरुवात जमशेदपुर महिला विश्विद्यालय पहुँच कर की, इस दौरान उन्होंने विश्विद्यालय का भ्रमण किया साथ ही सभी संकाय के विषय मे जानकारी हासिल की, जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो ने कहा की इस विश्विद्यालय का निर्माण पिछले भाजपा सरकार मे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करवाया था, और इसमें के केंद्र सरकार का भी काफ़ी सहयोग मिला था, केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो मे महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा मे कई पहल की है और ये विश्विद्यालय उसका उधाहरण है, उन्होने कहा की केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो मे अंत्योदय तक पहूंचकर उनका उत्थान किया, चाहे घर घर बिजली पहँचाने की बात हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्ज्वला योजना हो या जन धन योजना, सभी क्षेत्रों मे केंद्र सरकार ने कार्य करते हुए चौतरफ़ा विकास किया है।



