जमशेदपुर : टाटा कमांड एरिया में बसे बिष्टुपुर के धातकीडीह स्थित हरिजन बस्ती के लोगों ने सोमवार को जुस्को कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते हुए बस्ती में साफ-सफाई, शौचालय एवं स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किए जाने की मांग की.
मुखी समाज के नेता सुरेश मुखी ने 5 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए 15 दिनों के भीतर उपरोक्त सभी मांगों को पूरा करने की मांग की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया अगर तय समय सीमा पर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो आगे उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे.



