पोटका में धड़ल्ले से चल रहा है हब्बा डब्बा का खेल, कोई हो रहा मालामाल तो कोई हो रहा कंगाल

पोटका : पोटका प्रखंड के विभिन्न गावों में इन दिनों शिव गाजन पर्व तथा छऊ नाच का आयोजन काफी जोर शोर से चल रहा है।  इस  छऊ नाच में सैकड़ों की सख्या में ग्रामीण की भीड़ जमा होती है। पूरे रातभर ग्रामीण इसका जमकर आनंद उठाते है। बताया जाता है कि गांव में छऊ नाच या शिव पर्व जुआरियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। बताया जाता है कि छऊ नाच के आयोजन के पीछे अप्रत्यक्ष रूप से जुआरियों का एक गिरोह काम करता है। जिनका काम छऊ नाच के अवसर पर हब्बा डब्बा(जुआ) खेलवाना है। इस खेल में लाखों रूपये का खेल होता है। जुआरी ग्रुप पहले गांव वालो को छऊ नाच कराने के लिए एक मोटी रकम देते है। जिसे देखने के लिए   सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटते है। तीन दिनों तक यह कार्यक्रम चलता है। ताकि जुआरियों का तीन दिन हब्बा डब्बा खेल होता रहे।  कुछ दिनों पूर्व पोटका थाना क्षेत्र के पथाड़ भंगा में तीन दिनों तक इस कार्यक्रम के दौरान हब्बा डब्बा का खेल खेला गया। जिसमे लाखों रुपए का खेल हुआ। एक ओर हब्बा डब्बा खेलने में कोई कंगाल हुआ तो कोई मालोमाल हुआ।

1 जून से धीरोल में कार्यक्रम शुरू है। जिसमे प्रथम दिन छऊ नाच हुआ तो दूसरे दिन डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की घोषणा जुआरी गिरोह ही करते है। क्योंकि इस पर होने वाले खर्च का भार भी वही उठाते है। भाजपा के वरिष्ठ नेता हाेपना महली ने जब इस संबंध में जिला प्रशासन को लिखा तब  पोटका क्षेत्र में दो साल तक हब्बा डब्बा बंद था। कुछ दिनों से पुनः यह खेल फलने फूलने लगा है। श्री महाली कहते है की हब्बा डब्बा से समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। गांव के गरीब अपनी सारी कमाई जुए में हार जाते है। फलता उनका परिवार भूखा रह जाता है। 

Tags:

खबरें और भी हैं...

Whatsapp