स्नातक के अंक पत्र में त्रुटि सुधार की मांग को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) जमशेदपुर नगर कमिटी की ओर से द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वुमेंस की प्राचार्य के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा. 

एआईडीएसओ जमशेदपुर नगरसचिव मंडल सदस्या मुस्कान ने कहा कि  कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया गया स्नातक सत्र 2019-22 के अंकपत्र में अधिकतर विद्यार्थियों का अंकपत्र मे भारी गड़बड़ी की गई है.SGPA के जगह पर SPGA, सेमेस्टर-3 और सेमेस्टर-4 में Sec-1 व Sec-2 के जगह पर Sec-3 व Sec-4 कर दिया गया है। सेमेस्टर-5 के SGPA का कुल में गलत किया गया है। बहुत सारे विद्यार्थियों का अंक के आधार पर ग्रेड अंक गलत किया गया है.

पूरे कोल्हान विश्वविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भारी कमी के चलते हैं, व अवैज्ञानिक सीबीसीएस-सेमेस्टर सिस्टम के चलते छात्र छात्राओं को इस तरह के तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए हम मांग करते हैं अंकपत्र में जो त्रुटि हुई है उसे सुधार किया जाए अन्यथा छात्र समुदाय आंदोलन को बाध्य होगा.

ज्ञापन सौंपने में नगर सचिव सविता सोरेन, निशा, सोनी, सूचिता, गुलनाज, स्वेता आदि उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp