प्रधानमंत्री की 'परीक्षा पर चर्चा' के तहत राजेंद्र विद्यालय में आर्ट और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी में आज प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा के तहत जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय प्रांगण में आज आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित थे.  कार्यक्रम के मुख्य संयोजक गुंजन यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 15 स्कूलों ने हिस्सा लिया है. जिसमें केरला समाजम मोतीलाल नेहरू, राजेंद्र विद्यालय, टैगोर अकैडमी, के साथ अन्य स्कूलों ने भाग लिया है.

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रतियोगिता में सभी बच्चों को उनके थीम बताकर का आरंभ किया गया. प्रतियोगिता का थीम भागते हुए समय और मनुष्य की व्यस्तता को घड़ी और उसके भागदौड़ को दिखाया गया. प्रतियोगिता में सभी बच्चों को एक घंटे का समय दिया गया था. उन्हें एक घंटे के अंदर थीम के अनुसार चित्र बनाकर उसे दर्शाना था. अंत में धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन किया गया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp