जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज : अपनी सुरक्षा के लिए छात्रों ने हेलमेट पहन कर किया क्लास , अब स्थानीय विधायक सह मंत्री से मिलने की तैयारी - आजसू छात्र संघ

जमशेदपुर : आज पूर्व निर्धारित आंदोलन के तहत आजसू छात्र संघ से जुड़े छात्र नेता एवं छात्रों ने अपनी सुरक्षा एवं टूट कर गिरते हुए जर्जर भवन से बचने के लिए हेलमेट पहनकर कर कक्षा में प्रवेश किया और पढ़ाई की  ।  राजेश महतो ने कहा रोज रोज किसी न किसी क्लास रूम का प्लास्टर टूट के गिर रहा है और एचआरडी और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी इसे गंभीरता पूर्वक नही ले रहे है , इतना बड़ा बड़ा खबर अखबारों में आता रहता है लेकिन स्थानीय नेता विधायक मंत्री को भी यहां पढ़ने वाले छात्रों से कोई हमदर्दी नही है , छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे है कॉलेज में , यही सब कारण था की सुने के स्वास्थ्य मंत्री जब वर्कर्स कॉलेज आए थे तब आजसू छात्र संघ ने उनसे यह मांग किया था की कॉलेज के आगे बाला जल संसाधन विभाग का भूमि कॉलेज के नए परिसर के लिए उपलब्ध करवाया जाए लेकिन उस जगह पर 100 कमरे का अस्पताल माननीय मंत्री जी ने स्वीकृत करवा दिया जबकि न तो इस जगह कोई बड़ी सड़क है और न कोई अस्पताल बाला माहौल , इस तरह सरकार का रैवैया भी उच्च शिक्षा के प्रति उदासीन है ,इस मामले को लेकर बहुत जल्द स्थानीय विधायक सह मंत्री से फिर एक बार मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाने की कोशिश की जायेगी अगर इससे भी कुछ नही होता है तो आजसू छात्र संघ राज्यपाल महोदय से मिलकर अपना समस्या रखने का काम करेगा। आज इस आंदोलन में राजेश महतो , पवन साहू , अमन कुमार ,राजू महतो, आनंद सिंह ,कुंदन झा , अय्यप्पन किस्कू,राहुल हांसदा, शैलेश कुमार ,आयुष कुमार उपस्थित थे । 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp