जमशेदपुर मे नविन कला केंद्र द्वारा शहर के कलाकारों के भीतर छुपी प्रतिभा कों निखारने हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहाँ डांस, सिंगिंग एवं ड्राइंग के क्षेत्र के कलाकारों कों अपने प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु मंच प्रदान किया गया.
इस प्रतियोगिता मे गायन और सिंगिंग एवं पेंटिंग के क्षेत्र से जुड़े जज मौजूद रहे, मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे महिला शक्ति समाजसेवी सह कांग्रेस नेत्री अपर्णा गुहा मौजूद रही, कार्यक्रम की शुरुवात सभी ने मिलकर द्वीप प्रज्वलित कर की, इस दौरान मौजूद तमाम प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी, बता दें इस ऑडिशन राउंड मे चयनित प्रतिभागियों कों अगले राउंड मे भेजा जायेगा, लगातार नवम्बर महीने तक यह राउंड चलेगा साथ ही नवम्बर महीने मे ही इसका फाइनल होगा जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सेलिब्रेटी जज सलमान युसूफ खान मौजूद रहेंगे, आयोजकों ने कहा की शहर के युवाओं कों निखारने का यह एक मंच है और इसके माध्यम से उनके कला कों आगे बढ़ाया जा सकता है.



