सूर्य धाम में श्रीराम मंदिर के तृतीय वर्षगांठ पर आज से संगीतमय राम कथा का आयोजन, रघुवर दास ने लोगों से कथा सुनने का किया आग्रह 

जमशेदपुर : सूर्य मंदिर परिसर में श्रीराम मंदिर का तृतीय वर्षगांठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज 21 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक संगीतमय राम कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें कथावाचक अयोध्या से आई गौरांगी गौरी जी राम कथा  की महिमा से लेकर राम राज्य अभिषेक तक की संगीतमय कथा सुनायेंगी.

आज पहले दिन शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें राम अध्योया की झांकी प्रस्तुत की गयी. वैसे इस शोभायात्रा में यजमान बने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष ध्वज लिए हनुमान मंदिर से पूजा कर सूर्य मंदिर राम मंदिर के लिए निकले. नाचते-गाते भगवान राम के जयकारे के साथ पूरा शहर गूंज उठा. वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से आग्रह की है कि कथा जरूर सुनें. और कुछ असुर तत्व के लोग श्रीमद्भागवत को भी गलत बता रहे हैं वह असुर हैं.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp