जमशेदपुर : दिनांक - 13/07/2024 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर रूहीडीह, गोलमुरी सह जुगसलाई, पूर्वी सिंहभूम का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के लिए दो सदस्यीय राष्ट्रीय टीम जिसमें डॉ जसवंत कुमार माल एवं डॉ प्रलय दत्ता ने आकलन किया था।
आज आकलन के आधार पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर रूहीडीह, गोलमुरी सह जुगसलाई, पूर्वी सिंहभूम 96.04% अंक के साथ झारखंड में सबसे उपर हो गया है। इस सफलता का श्रेय मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी श्रीमती ज्योति कुमारी एवं समाजसेवी डॉ विजय मोहन सिंह को जाता है जिन्होंने तन मन एक धन से दिन - रात एक करके आयुष्मान आरोग्य मंदिर रूहीडीह को इस मुकाम तक पहुंचाया।
सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने जिले के सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुगसलाई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम ए अंसारी, प्रखंड एकाउंट मैनेजर श्रीमती राखी कुमारी के साथ - साथ सभी सामुदायिक पदाधिकारियों का तन मन से सहयोग करने के लिए आभार प्रकट की है ।



