चेपा पुल के पास अपराधियों ने स्वास्थ्य मंत्री के करीबी को मारी गोली, टीएमएच में चल रहा इलाज

जमशेदपुर: आजादनगर थाना अंतर्गत चेपा पुल के समीप बेखौफ अपराध कर्मियों ने शुक्रवार देर रात करीब 9:00 बजे टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर मोहम्मद इस्माइल आजाद को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली आजाद के कंधे पर लगी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आजाद को टीएमएच पहुंचाया. जहां आजाद का इलाज चल रहा है. 

बताया जा रहा है कि आजाद चेपा पुल के समीप अपने किसी मित्र के साथ बात कर रहे थे इसी दौरान बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और आजाद पर गोलियां दाग दी. 

मिली जानकारी के अनुसार हमलावर आजाद को पहचानता है. उधर गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस से तत्काल अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की. 

उधर सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. साथ ही पुलिस से दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जमशेदपुर में लगातार बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने नपे तुले अंदाज में जवाब दिया और कहा पुलिस अपना काम कर रही है.

इधर आजाद पर हुए हमले से आक्रोशित कांग्रेसी नेता फिरोज खान ने जमशेदपुर पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा आजाद नगर थाना क्षेत्र अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. आए दिन शहर में गोली चालन, हत्या जैसी घटनाएं हो रही है. आजाद नगर में ब्राउन शुगर और ड्रग्स का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. उन्होंने बताया कि पूरा आजाद नगर इलाका बारूद के ढेर पर बैठा है, जिसे रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने अविलंब आजाद के हमलावरों को ढूंढने की मांग की है. साथ ही शनिवार को आजाद नगर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp