पोटका : विधायक संजीव सरदार के प्रयास से पोटका प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में पुल पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली है. जिसका टेंडर होने के बाद विभिन्न संवेदकों को काम भी मिल चुका है. जल्द ही शिलान्यास के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा. उक्ताशय की बात झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने हाता स्थित विधायक कार्यालय में एक प्रेस मीट में कहा।
श्री सोरेन ने जानकारी दिया की डोमजुड़ी पंचायत के अंतर्गत ग्राम-डोमजुड़ी-मुर्गा घुटू के बीच लाऊभांगा नाला में 4 करोड़ 96 लाख 23 हजार 900 रुपये के लागत से, सोहदा पंचायत के अंतर्गत ग्राम- सिकड़ा, तिरिलडीह, बांसिला के बीच दूध नदी में 3 करोड़ 36 लाख, 86 हजार 400 रुपये तथा ग्वालकाटा पंचायत के अंतर्गत ग्राम- मोहनाडीह में 2 करोड़ 87 लाख 14 हजार 400 रुपये की लागत से पुलिया निर्माण किया जाएगा। उक्त योजनाओं का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार के द्वारा क्रमवार होगा। प्रथम शिलान्यास कार्यक्रम 27 मार्च को डोमजुड़ी- मुर्गागूटू पुलिया का शिलान्यास होगा। इस प्रेस मीट में- प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सरदार, प्रखंड उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, हितेश भगत ,संगठन सचिव वीरेन पात्रों ,रमेश सोरेन,शिवचरण हांसदा, समर दास आदि उपस्थित थे।



