पोटका: घर में लगी आग, ग्रामीणों व अग्निशमन की मदद से आग पर पाया काबू 

पोटका: माटकु पंचायत के पिछली गांव में लगभग 12 बजे दिन में किसी अज्ञात कारणों से स्व बरुन मंडल के खपरैल मकान में आग लग गई. मकान के नजदीक तालाब में नहाती हुई महिलाओं ने देखा कि मकान में आग लगी है. इसके बाद इसकी जानकारी घर मालिक को दी गई. आनन-फानन में ग्रामीणों को भी खबर हो गई.

सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों से पानी का बर्तन लेकर आग बुझाने में जुट गये. घटनास्थल पर मौजूद पिछली गांव निवासी देवाशीष बनर्जी के द्वारा इस दुर्घटना की जानकारी पीएलवी चयन कुमार मंडल को दी. पीएलवी मंडल के द्वारा भी त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना कि जानकारी अग्निशमन कार्यालय गोलमुरी एवं थाना प्रभारी पोटका को दी गई. जिसके बाद ग्रामीणों एवं अग्निशमन जमशेदपुर की मदद से आग पर काबू पाया गया. गृह स्वामी के अनुसार इस आगजनी में लगभग सत्तर हज़ार रुपए की क्षति हुई है. मौके पर पीएलवी छाकु माझी भी मौजुद थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp