ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में खेला गया जीजी क्रिकेट प्रीमियर लीग, सम्राट वॉरियर विजेता घोषित

जमशेदपुर : ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 6 मई 2023 को जीजी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में  एक टीम सम्राट वॉरियर्स और दूसरी टीम  लायन फाइटर्स थी । यह कुल आठ ओवर का मैच था। दोनों टीमों ने बहुत ही अच्छे प्रदर्शन के साथ खेल को आगे बढ़ाया। पहली पारी में सम्राट वॉरियर्स की टीम ने 54 रन बनाया एवं  दूसरी पारी में लायन फाइटर्स  के द्वारा 38 रन बनाया गया. इसमें सम्राट  वॉरियर्स को विजेता घोषित किया गया  एवं कक्षा सातवीं के  सौरभ सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

  वीरेंद्र मिश्रा एवं हरप्रीत कौर के द्वारा अत्यंत खूबसूरती के साथ कमेंट्री की गई एवं बादल कुमार ठाकुर के द्वारा रेफरी का कार्य निभाया गया । विद्यालय के सभी बच्चों ने मिलकर इन दोनों टीमों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में सेक्रेटरी मधुकर कुमार, डायरेक्टर स्नेहाशीष सारंगी, प्रधानाचार्या निधि घई ,उप प्रधानाचार्या प्रीति बोस उपस्थित थे। उनके साथ - साथ विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की देख- रेख में यह सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp