जमशेदपुर: मानगो गांधी मैदान में पानी टंकी की ओर से पुनः मैदान में गैलरी बनाने का काम ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया था जिसकी सूचना पाकर श्री श्री दुर्गा पूजा समिति गांधी मैदान के पदाधिकारी गण दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में आज मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव से मिलकर निर्माण कार्य पर अपनी आपत्ति जजाते हुए अविलंब कार्य को बंद करने की मांग की. जिसपर करवाई करते हुए तुरंत गैलरी के निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया. दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने बताया की एडीएम लॉ एंड आर्डर नन्द किशोर लाल की अध्यक्षता में मानगो गांधी मैदान को लेकर एक बैठक की गई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि मैदान में गैलरी या स्टेडियम का निर्माण नहीं किया जायेगा.
मैदान में चारों ओर पेवर ब्लॉक से वॉकिंग ट्रैक का निर्माण करवाया जायेगा, बैठने के लिए बेंच साथ ही साथ पूरे मैदान की चारों ओर पौधा लगाने के साथ-साथ मैदान में अच्छी तरह समतलीकरण कर घास लगाया जाएगा. श्री लाल ने आदेश दिया था कि पुरानी डिजाइन की जगह नया डिज़ाइन बनने के बाद दुर्गापूजा समिति के साथ उसे साझा कर ही आगे किसी भी प्रकार कर निर्माण कार्य किया जायेगा. जिसपर मानगो नागर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने समहती जताते हुए कहा की जल्द ही नई डिज़ाइन को कमिटी के लोगों को प्रदान किया जाएगा और सबकी सहमति के पश्चात मैदान के सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा. इस प्रतिनिधि मंडल में रामाश्रय सिंह, रविन्द्र तिवारी, दशरथ चौबे, विनोद राय, सुशील पांडे, मनोज तिवारी, संतोष उपाध्याय, सुमन श्रीवास्तव, राहुल कुमार, नवनीत तिवारी समेत समिति के लोग मौजूद थे.



