झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ी, टाटा मुख्य अस्पताल में कराया गया भर्ती!

जमशेदपुर :  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला से विधायक चंपई सोरेन की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दो दिनों से उन्हें लूज मोशन की शिकायत थी. खुद से प्रयास किया कि घर पर ही ठीक कर लिया जाए लेकिन घरेलू स्तर पर जब ठीक नहीं हुए तो शुक्रवार को को परिजन उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उन्हें भर्ती कराया गया है. उनके इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में चिकित्सकों की एक टीम को तैनात किया गया है. चिकित्सकों का दल उनके इलाज पर नजर रख रहा है. इधर पूर्व मुख्यमंत्री के बीमार पड़ने की सूचना मिलते ही शुभचिंतक टाटा मुख्य अस्पताल पहुंच रहे हैं. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

खबरें और भी हैं...