जमशेदपुर (आलोक पांडे): प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था द्वारा आज प्रवीण सिंह स्मृति दिवस जमशेदपुर के धालभूमगढ़ में मनाया गया. आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास थे. साथ ही अतिथियों में प्रभात प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, राजेश शुक्ला, अभय सिंह, नट्टू झा, टुन्नू चौधरी आदि उपस्थित थे.
इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुवर दास ने कहा कि प्रवीण सिंह जैसे मिलनसार, सफल व्यवसाई जो कि सिर्फ रियल एस्टेट में ही नहीं व्यवसाय में भी और समाज सेवा में भी जीवंत रहे. उनके मिलनसार प्रवृत्ति के कारण ही उनके कई मित्र बने.
उनकी मृत्यु हमें जीवन में संघर्ष के प्रति चेतना जगाती है. एक सकारात्मक संदेश देती है. जब किसी को मृत्यु के बाद भी समाज याद करें यह समझ लेना चाहिए कि वह व्यक्ति सचमुच महान था. प्रवीण सिंह जी की सकारात्मक खूबियों के कारण ही समाज उन्हें जानता और पहचानता था. प्रवीण सिंह जी के जीवन का हर पहलू हमें जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देता है.



