पोटका। आज सुक्रवार को टाटा - हाता मेन रोड स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला परिसर में नवनिर्मित बिरसा मुंडा नेशनल हॉकी अकादमी का विधिवत पूजा पाठ के उपरांत शुभारंभ किया गया l इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला परिषद, पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षा श्रीमती बारी मुर्मू एवं झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष जयपाल सिरका जी, तेतला पंचायत के मुखिया अमृत माझी के अलावा स्कूल प्रबंधन से वाइस चेयरमैन बैद्यनाथ माडी एवं सचिव बसंत तिर्की मौजूद थे l अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बारी मुर्मू जी के द्वारा नारियल तोड़कर एवं फीता काटकर बिरसा मुंडा राष्ट्रीय हॉकी अकादमी का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम के दौरान करंनडीह के टीम के द्वारा मैच का भी आयोजन किया गया l जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी मैच का आनंद लिया l वहीं, संस्था के सचिव बसंत तिर्की जी ने डेटन इंटरनेशनल स्कूल के उद्देश्य के बारे में बताया कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी बच्चों को अव्वल बनाने के लिए बिरसा मुंडा राष्ट्रीय हॉकी अकादमी का निर्माण किया गया है l जहां बच्चे हॉकी एवं आर्चरी का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे l यह अकादमी झारखंड हॉकी संघ से संबंध होगा l
अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती बारी मुर्मू ने कहा कि पोटका जैसे ग्रामीण क्षेत्र में बिरसा मुंडा राष्ट्रीय हॉकी अकादमी का निर्माण अपने आप में एक अनूठा पहल है l उन्होंने स्कूल प्रबंधन की सोच को सराहा एवं भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रियंका सिरका ने किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के बच्चे एवं अभिभावकों के अलावा कोऑर्डिनेटर मुनमुन तिर्की, शिक्षिका झूमां सरकार, अनीता पांडे, नेहा टोपनो, मनीषा करवा, सुचित मौजूद रहे ।



