कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में केवल टाॅपर्स व पीएचडी धारी ही होंगे शामिल

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में भी पिछली बार की तरह केवल टॉपर्स और पीएचडी धारी ही शामिल होंगे. इसके बाद सभी कॉलेजों में ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन कर विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा. हालांकि ग्रेजुएशन डे समारोह में कॉलेज चाहे तो कॉलेज टॉपर की घोषणा करते हुए उन्हें सम्मानित भी कर सकता है.

इस संबंध में विश्वविद्यालय वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पानी ने बताया कि कॉलेज अपने यहां टॉपर्स के विशेष तौर पर सम्मानित कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय से लिखित तौर पर अनुमति लेनी होगी. साथ ही उन्हें इसके लिए विश्वविद्यालय की अनुमति के पश्चात केवल सम्मानित कर सकेंगे. प्रति कुलपति अथवा कम से कम कोई एक अधिकारी मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के वहां उपस्थित रहेंगे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp