आदित्यपुर में चोरों का दुस्साहस बढता जा रहा है.अब बंद घरों में ताला तोडकर रात्रि में चोरी करना ही सिर्फ उनके कार्य नहीं हैं बल्कि अब दिन की शिफ्ट में भी उनका काम धडल्ले से चल रहा है.वे बकायदा रेकी कर लोगों की जरा सी भी असावधानी का फायदा उठाकर दिन दहाडे चोरी कर रहे हैं.आम तौर पर लोग दिन में ताला नहीं लगाते,लेकिन आदित्यपुर की काॅलोनियों में ऐसा करना महंगा साबित हो रहा है. ताजा मामला आदित्यपुर-वन के शांतिनगर सोसाइटी का है जहां हाउस नं 32 में रहने वाले कृष्ण चंद्र मोदी की बच्ची की साइकल की दिन दहाडे चोरी हो गई।
चोरी कैसे हुई उसका पूरा माजरा सीसीटीवी में दर्ज हो गया है.घटना 8जून की है जब सुबह 11बजे के बाद एक लडका सोसाइटी में देखा जा रहा है.घर के गैरेज का शटर कुुछ ऊपर उठा हुआ था.एक लडका कुछ देर तक खडा रहकर देखता रहता है कि किसी भी घर से कोई निकल रहा है या नहीं.चूंकि भीषण गर्मी में लोग घरों में ही रहते हैं इसलिए सडक पर चहलकदमी करते कोई दिखा.जब लडके ने देखा कि आस पास कोई नहीं है तो वह गमछे को मुंह में बांधकर गैरेज में घुसा और तेजी से साइकल लेकर चलता बना.सबकुछ पांच मिनट में ही हो गया. सीसीटीवी से साफ दिख रहा है कि चोर बकायदा रेकी कर रहे हैं और भीषण गर्मी की वजह से सुनसान रोड का फायदा उठाते हुए चोरी कर रहे हैं.इसलिए आदित्यपुर के लोगों को सावधानी बरतते हुए दिन में भी ताला बंद करके ही रहना होगा।



