मानगो पुल जाम: भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह की पहल से मिली समस्या का समाधान! जमशेदपुर की यातायात व्यवस्था में होगा सुधार

जमशेदपुर (राजेश गोराई ):जमशेदपुर में भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने मानगो पुल जाम की समस्या को देखते हुए स्थानीय लोगों, ट्रैफिक पुलिस के जवानों और डीएसपी के साथ बैठक की और समस्या का समाधान निकालने के लिए पहल की। 

उन्होंने बस स्टैंड गोलचक्कर से पैदल चलकर पुल के इस तरफ आकर समस्या के जड़ को समझा और ट्रैफिक पुलिस को बताया कि पुराने पुल को सिर्फ साकची से मानगो जाने के लिए वन वे होने के बाद भी दोनों तरफ से गाड़ी चल रही है, जिसे तत्काल रोकने की आवश्यकता है। 

उन्होंने आगे कहा कि पुल पार करने के बाद वर्कर्स कॉलेज के तरफ से पगडंडी की ओर से करीब सैकड़ों बाइक का आवागमन हो रहा है, उसे अविलंब बंद करने की जरूरत है। जनता की मांग पर ट्रैफिक की व्यवस्था को ठीक करने के लिए बैठक को सुकृति दे दी गई है और आगे की कार्ययोजना से संबंधित प्रतिवेदन एसएसपी और डीसी को सौंपी जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से रिटायर्ड डीएसपी मदन मोहन सिंह, समाजसेवी राजकुमार सिंह, आजाद सिंह, अभय किशोर, विश्वजीत सिंह, यशवीर सिंह, विनय सिंह, अर्जुन यादव, दिनेश गुप्ता, भारती जी एवं अन्य लोग सम्मिलित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp