बहरागोड़ा: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6 भरे आवेदकों का किया गया डोर-टू-डोर सुपर चेकिंग 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी राजेश कुमार साहु द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु प्रपत्र 6 भरे आवेदकों का डोर-टू-डोर जाकर सुपर चेकिंग किया गया. साथ ही बहरागोड़ा प्लस 2 उच्च विद्यालय के छात्रावास का निरीक्षण किया. उन्होने छात्रों से छात्रावास में मिल रहे सुविधायों की जानकारी ली, बेड, कंबल की उपलब्धता को जाना, विद्यालय परिसर एवं शौचालय में साफ-सफाई को लेकर प्रबंधन को निर्देश दिए. साथ ही प्राथमिक विद्यालय दिगवर्दा का भी निरीक्षण किया गया जिसमें मध्याह्न भोजन, विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति आदि की जांच की गयी. एमडीएम मेन्यू अनुसार मिले, पापड़, आचार, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक तत्वों से भरपूर साग-सब्जी भी मेन्यू में शामिल करने के निर्देश दिए.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp