Jamshedpur : आज 16/12/24 को सिटी पब्लिक स्कूल के सभागार में तुलसी पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल राजेश्वर सिंह ने कहा कि इस बदलते पर्यावरण में तुलसी का पेड़ सभी को अपने घरों में लगाना चाहिए और उनकी पूजा करनी चाहिए। तुलसी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। यह पेड़ रात में भी ऑक्सीजन देता है। कोविड-19 के समय में भी तुलसी काफी लाभदायक रहा। रोगमुक्त जीवन जीने के लिए तुलसी को सभी को अपनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में प्रधान शिक्षिका उषा देवी, सबिता पांडे, नित्या विश्वकर्मा, महेश दास, शिश्मिता हेम्ब्रम ने भाग लिया। इस अवसर पर मां तुलसी की आरती बच्चों द्वारा की गई।



