जमशेदपुर में एसडीपी डोनर लगातार बचा रहे जरूरतमंदों की जान, सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की बढ़ती जरूरत को लेकर रेड क्रॉस सक्रिय

जमशेदपुर, 2 फरवरी। लगातार एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) डोनेशन के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ने तथा मानवसेवा के क्षेत्र में नवयुवकों के शामिल होने से जरूरतमंद लोगों को इसे आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है, इस सप्ताह इस क्रम में टाटा स्टील सेक्युरिटी विभाग के राजु कुमार ने जहां 20वीं बार एसडीपी दान किया, वहीं टाटा स्टील के सेक्युरिटी विभाग के दीपनारायण सिंह ने चौथी बार अपना एसडीपी दान किया, टाटा स्टील कर्मी एवं कमिटी मेम्बर दिनेश कुमार ने पांचवी बार एसडीपी दान किया ।

अमित चौधरी, जिन्होने अपने मामा एवं रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के देखरेख में अपने रक्तदान अभियान की शुरुआत की थी, उन्होने आज एसडीपी डोनेशन की शुरुआत भी उनकी देखरेख में किया। अफेरेसिस मशीन के माध्यम से कम्पोनेन्ट डोनेशन के इस अभियान को प्रोत्साहन देने के लिए जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के जीएम संजय चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉ. एल.बी. सिंह, डॉ. रीता सिंह, डॉ. निर्जला झा, रेड क्रॉस सोसाईटी के एसडीपी डोनेशऩ प्रभारी व टाटा स्टील कर्मी प्रभुनाथ सिंह, टाटा स्टील कर्मी व कमिटी मेम्बर निलेश कुमार लगातार सक्रिय रहते हैं।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp