जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र स्थित मानपीटा ग्राम मे बिना ग्रामसभा के अनुमति के सरकारी योजना हेतु भूमि के नापी का विरोध यहाँ के ग्रामीणों ने किया हैं, इसके खिलाफ इन्होने जिला मुख्यालय के समक्ष सोमवार को प्रदर्शन भी किया।
ग्रामसभा के अगुवाई मे ग्रामीणों ने यह प्रदर्शन किया, इन्होने बताया की उक्त भूमि पर बिना ग्रामसभा के अनुमति के जमीन की नापी की जा रही थी, ज़ब ग्रामीणों ने योजना के विषय मे जानकारी चाही, तो उन्हें जानकारी देने से इनकार कर दिया गया, जिसपर ग्रामीणों ने नापी के कार्य को बंद करवा दिया, सोमवार को ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया, इन्होने कहा की ज़ब तक ग्रामीणों को योजना की जानकारीनहीं दी जाएगी और ग्राम सभा से इस विषय मे विचार विमर्श नहीं किया जायेगा तब तक उक्त स्थान मे कार्य नहीं करने दिया जायेगा।



