धतकीडीह स्थित जनरल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाते हुए नगदी व सामानों की चोरी की 

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह स्थित एक जनरल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग 20 से 25 हज़ार के नगद व सामानों की चोरी की. इधर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पीड़ित दुकानदार के अनुसार रात के वक्त वे दुकान बंद कर घर चले गए. सुबह जब आए तो देखे कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है. दुकान के अंदर प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि दुकान में रखे 10 से 15 हज़ार के सामान और गल्ले में रखा 10 हज़ार रुपए पर चोरों ने हाथ साफ किया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बिष्टुपुर थाने से शिकायत की गई है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp