पुलिस की तेजी से जांच: टेल्को गोली चालन की घटना का उद्वेदन, दो आरोपी हिरासत में

जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत महानंद बस्ती में बीते तीन सितंबर को हुए गोली चालन की घटना का पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है. जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने मानवीय एवं तकनीकी सहयोग से इस कांड का 48 घंटे में उद्वेदन कर लिया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त अमित चौधरी उर्फ बापी चौधरी और सोनू कुमार उर्फ सोनू स्वासी को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों घटना के बाद फरार चल रहे थे दोनों के विरुद्ध हत्या, लूट, मारपीट एवं चोरी के कई कांड दर्ज हैं. पूछताछ के बाद दोनों ने को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बता दें कि घटना के बाद गोली चलाने वाले और गोली लगने वाले दोनों गायब हो गए थे.

खबरें और भी हैं...