सरायकेला : गांव केतुंगा निमडीह के जागरूक युवा रक्त दाताओं के चलते राजकीय प्राथमिक विद्यालय में " युवा संघ " के द्वारा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्तदान के साथ बना एक मिसाल.
चिलचिलाती गर्मी में शहर से काफी दूर जिला सरायकेला के निमडीह प्रखंड के गांव केतुंगा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में, " युवा संघ " द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में, युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। पहली दफा आयोजित इस रक्तदान शिविर में ज्यादातर युवा 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के वीच के थे। वहीं संस्था के सभी सदस्यों का, आपसी तालमेल, मृदुभाषी, परोपकारीता कहीं ना कहीं गांव के शिक्षा स्तर को भी उजागर कर रहा था. बहुत ही स्वच्छ वातावरण में इस भीषण तपती गर्मी में रक्तदान शिविर का सफलतम आयोजन के लिए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर संस्था के सभी सदस्यों के प्रति तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए बधाई देता है. पहली बार आयोजित इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा परीक्षित महतो, रघुनाथ महतो ( प्रधान केतुंगा ),भोलानाथ महतो, धनंजय महतो, कृष्णापदों मंडल, जगन्नाथ महतो, न्रीपेंद्र नाथ महतो,चंद्रशेखर महतो शिवनाथ महतो, नवो किशोर महतो, सुभाष महतो, सुब्रतो रंजन महतो, देवेन महतो, प्रदीप दास, उत्तम महतो, नरेश चंद्र महतो, नारायण गोराई, अमर कुमार महतो, करुणामय महतो, गांधी महतो, विजय महतो, अबोनि रंजन महतो, मनोज कुमार महतो, सतीश महतो, पुरुषोत्तम प्रधान, सुनील महतो, उमेश महतो, गौतम सिंह राजपूत, शिव शंकर महतो, दयामय महतो एवं अमर महतो.



