आदित्यपुर: पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां पुलिस ने बेलडीह बस्ती से दो जिंदा बम बरामद करते हुए उसे सीआरपीएफ 157 बटालियन के सहयोग से मौके पर ही डिफ्यूज कर एक बड़ी घटना को अंजाम देने से बचा लिया है. पुलिस ने सूरज तंतुबाई नामक अपराध कर्मी को हिरासत में लिया है जिसने कई अहम राज पुलिस को बताए हैं।
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों को मिले गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सूरज तंतुबाई अपने घर पर बम छिपाकर रखा हुआ है, जो किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. जहां सूरज तंतुबाई के घर से दो जिंदा बम बरामद किए गए. जिसे सीआरपीएफ 157 बटालियन के सहयोग से मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सूरज का पिता अर्जुन तंतुबाई भी आपराधिक प्रवृत्ति का है और आर्म्स एक्ट के आरोप में जेल जा चुका है. फिलहाल वह जमानत पर है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में सूरज तंतुबाई ने बताया कि उसे अपराध कर्मी मोती लाल बिश्नोई, टून लोहार, भट्टा लोहार, राजू हेसा द्वारा बम उपलब्ध कराया गया था. उन्होंने बताया कि सभी अपराधी कर्मी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया. फिलहाल सभी अपराध कर्मियों की तलाश की जा रही है. इस अभियान में उनके साथ एएसआई अभिषेक कुमार, सुमन सौरभ शिव बच्चन यादव चालक तिरिया एवं सीआरपीएफ 157 बटालियन की बम निरोधक दस्ता शामिल थी।



