जमशेदपुर में भूमाफियाओं का बोलबाला ! भू माफिया के चंगुल से जमीन को बचाने के लिए एक परिवार ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच आत्मदाह करने की दी  चेतावनी

जमशेदपुर में भूमाफियाओं का बोलबाला चरम पर है ताजा मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है जहां भू माफिया के चंगुल से जमीन को बचाने के लिए एक परिवार दर दर की ठोकरे खा रहा है थकहार कर उपायुक्त कार्यालय पहुंच अपनी समस्याओं से जिले के उपायुक्त को अवगत कराने की कोशिश की और न्याय नहीं मिलने पर पूरे परिवार समेत आत्मदाह करने की चेतावनी दी 

जमीन आजाद नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में है, जमीन का खाता संख्या 256 प्लॉट संख्या 451 और 513 है, उपायुक्त कार्यालय पहुंचे सोमू माझी ने बताया कि यह जमीन उनके दादाजी ठाकुरा माझी की है इस भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाकर मोहम्मद यूसुफ द्वारा फर्जी तरीके से बेचा जा रहा है उन्होंने बताया कि मानगो अंचल कार्यालय और मानगो थाना की मिलीभगत है,साथ ही बताया कि यह मामला एलआरडीसी के पास भी है पर अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने जमीन के कागजात के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई अन्यथा न्याय नही मिलने पर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर न्याय की मांग की है । 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp