जमशेदपुर: 19 फरवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बहुप्रतीक्षित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय करनडीह खेल के मैदान का नवीनीकृत समतलीकरण और हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार ने किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संजीव सरदार ने कहा कि अखिल अखाड़ा एक प्रतिष्ठित क्लब है जो पूरे समाज को एक नई दिशा देती है. उन्होंने कला सांस्कृतिक भवन, पुस्तकालय एवं मिनी स्टेडियम बनाने की दिशा में सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया.
एसएस हाई स्कूल के प्राचार्या शोभा कुजूर ने स्कूल की समस्या एवं उपलब्धियों तथा अखाड़ा के महासचिव अर्जुन टुडू ने अखाड़ा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अखाड़ा के अध्यक्ष ने अखिल अखाड़ा के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि अखाड़ा पिछले 60वर्षों से यहां के सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल के क्षेत्र में एक वैचारिक आंदोलन के रूप में योगदान देते आ रहा है.
विशिष्ट अतिथि सरस्वती टुडू ने कहा कि अखिल अखाड़ा के उद्देश्यों और इस मैदान के सौंदर्याीकरण में ग्राम पंचायत की ओर से यथासंभव प्रयास किया जाएगा.
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन शंकर हेंब्रम ने किया. स्वागत भाषण सुशीला सोरेन और धन्यवाद ज्ञापन लालू सरदार ने किया.
कार्यक्रम मुख्य रूप से बाबू माझी मंटू गोप, माझी बाबा करनडीह ग्रामप्रधान सालखू माझी, फुदान हांसदा, भुंडा हांसदा, प्रधान सोरेन, अनूप कुमार बेहरा, कीर्तिबास मंडल, राजू बेसरा, नरसिंह मुर्मू, सुदाम हेंब्रम, पंचानन माडी, श्याम चरण मुर्मू, उमेश सोरेन, जुर्सी टुडू, तुलसी हेंब्रम, मीनू टुडू, रीमा, रिया, पूनम, रश्मि सरदार फागुन टुडू आदि सक्रिय रूप से शामिल हुए.



