नए साल में बदला टाटा ज़ू का चेहरा, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ज़ू का आप 26 से जनवरी से कर सकेंगे भ्रमण, देखें वीडियो

जमशेदपुर (आलोक पांडेय): 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से टाटा जूलॉजिकल गार्डन चिड़ियाघर अपने रूप में दिखेगा. वैसे तो इसका अधिकारिक उद्घाटन शनिवार 7 जनवरी को हो गया, लेकिन आम लोगों के लिए चिड़ियाघर 26 जनवरी से खुलेगा चिड़िया घर का न केवल प्रवेश द्वार बदल गया है, बल्कि ज़ू के अंदर की डिजाइन भी पूरी तरह से बदल गई है. अब जानवरों को देखने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि जानवरों को इस तरह से रखा गया है, कि एक तरह के जानवरो का बसेरा एक जगह हो पूरे जानवरों को थीम में बाँट दिया गया है. चिड़ियाघर का प्रवेश द्वार मरीन ड्राइव की ओर एक्सएलआरआई हॉस्टल के पास होगा.

टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्र ने कहा कि जूलॉजिकल गार्डन जैव विविधता के संरक्षण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराता है नरेंद्र ने कहा कि बच्चों के लिए चिड़ियाघर एक्साइटमेंट की जगह रहा है. जब हम भी बच्चे थे तो ज़ू हमारे लिए भी सबसे रोमांचकारी जगह हुआ करती थी. लेकिन आज जू को केवल जानवरों के आश्रय के रूप में नहीं देखना होगा. जू जैव विविधता का एक महत्वपूर्ण केंद्र है इसके बारे में विद्यार्थियों को बताना और जागरूक करना होगा. मौके पर वीरेंद्र, जीपी सिप्पी, संजीव पाल, ज़ू के  प्रेसिडेंट रघुनाथ पांडे, यूनियन के वरीय उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp